एसपी ने कोतवाली में मारा छापा, कोतवाल कोतवाली से दीवाल फांदकर फरार

एसपी ने कोतवाली में मारा छापा, कोतवाल कोतवाली से दीवाल फांदकर फरार

केएमबी संवाददाता
बरेली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अनुराग आर्य को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि थाना प्रभारी फरीदपुर निरीक्षक रामसेवक द्वारा बुधवार रात्रि में दो सदिग्धो को एनडीपीएस आरोप में पकडकर सात लाख रुपये लेकर छोड दिया है, जिसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह थाने पर गये, तो थाना प्रभारी रामसेवक थाने से गायब हो गया। जिसका कमरा चैक करने पर कमरे से लगभग नौ लाख 96 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। जांच में ज्ञात हुआ है कि रात्रि में आलम, नियाज अहमद को बरेली थाने पर लाया गया था जिनको सात लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी ने छोड दिया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की तहरीर पर थाना फरीदपुर पर धारा 308(6)/127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 पंजीकृत किया गया है।आरोपी निरीक्षक को निलम्बित किया गया है। आरोपी निरीक्षक की गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही फरार इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال