बेखौफ बदमाशो ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर

बेखौफ बदमाशो ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर 

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले में सोमवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी के पास बदमाशो ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के गले पे जा लगी। घायल युवक के चचेरे भाई को भी गोली लगी है। दोनों को परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र चांदपुर निवासी अवनीश दुबे उर्फ अमन कल दिल्ली से घर आया है। बताया जा रहा अमन की दादी की आज तेहरवीं है। वो सामान लेने के लिए आशीष को लेकर सामान खरीदने बाइक से सेमरी बाजार आया था। जहां सेमरी चौकी के पास पहुंचने पर बाइक सवार बदमाश लोगों ने दोनों को रोका और गाली गलौज किया। दोनों चचेरे भाइयों ने विरोध किया तो बदमाशो ने हाथापाई शुरू कर दिया जब तक वे समझ पाते बदमाशो ने अवनीश को गोली मार दी और धमकी देते हुए फरार हो गए। गोली अवनीश के गले पर लगी जबकि आशीष की भी छर्रे लगे हैं। स्थानीय लोगों व परिजनों ने दोनों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने अवनीश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। उधर क्षेत्राधिकार जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال