मुख्यमंत्री योगी बोले- भेड़िया हमला करे तो गोली मार दो, 27 पीड़ित परिवारों से मिले योगी
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम बहराइच पहुंचे। उन्होंने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया। हमले में मारे गए मासूमों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम ने सिसईया चूड़ामणि गांव में 27 पीड़ित परिवारों को गिफ्ट दिए। बच्चों को चाकलेट खिलाया। योगी ने एक बच्ची को गोद में उठा लिया। चाकलेट देकर उसे दुलारते नजर आए। सीएम ने 75 साल की मखाना देवी से भी मुलाकात की। मखाना भेड़िए के हमले में घायल हुई थीं। योगी ने कहा कि वन विभाग की 165 टीम को भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। अगर वह पकड़ में नहीं आया तो उसे शूट किया जाएगा। आज मैं खुद पीड़ितों से मिलने आया हूं। टीम जब तक इस खतरे को समाप्त नहीं कर देती, तब तक यहीं तैनात रहेगी। बहराइच में दो महीने में भेड़िए के हमलों में 10 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ा है। जबकि एक लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से दूर है।
Tags
अपराध समाचार