एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर 50 लाख की अफीम की बरामद, नेपाली दंपति को किया गिरफ्तार
केएमबी श्री राम विश्वकर्मा
बहराइच। एसएसबी के जवानों ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा है। एसएसबी के जवानों ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा है। बहराइच की भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट के पास से एसएसबी जवानों ने एक महिला व एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तलाशी में लाखों रुपए कीमत की अफीम बरामद हुई है। दोनों को रूपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। रूपईडीहा चेकपोस्ट पर तैनात एसएसबी के निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी चेकपोस्ट के कुछ दूरी पर एक नेपाली महिला और पुरुष संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो किलो 160 ग्राम अफीम बरामद हुई।दोनों को भेजा गया जेल इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर रूपईडीहा पुलिस को सौंप दिया गया। रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि नेपाल के रुकुम जिले के रहने वरीलाल घर्ती और उनकी पत्नी नरमाया घर्ती को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पचास लाख कीमत की अफीम बरामद हुई है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Tags
अपराध समाचार