बीएसए के निरीक्षण में प्रशिक्षण से नदारद मिले 55 शिक्षक, बीएसए ने देखी प्रशिक्षण की हकीकत
सुलतानपुर। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की लेटलतीफी व लापरवाही समय-समय पर उजागर होती रहती है। शुक्रवार को दुबेपुर बीआरसी पर चल रहे शिक्षकों के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए उपेंद्र गुप्त को बड़ी संख्या में प्रतिभागी नदारद मिले। यहां 100 के सापेक्ष मात्र 45 शिक्षक ही उपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बीईओ से अनुपस्थिति शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखा गया तो बीएसए के सामने कई खामियां मिलीं। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के तौर तरीके,समय सारिणी व शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता पर भी सवाल उठे। जिस पर बीएसए ने प्रदेश स्तर से जारी की गई समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। बीएसए ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से भी प्रश्न उत्तर करते हुए दोहरा संवाद बनाएं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से हिन्दी, गणित व अंग्रेजी विषय पर आधारित है। ये विषय ही बच्चों में सीखने की नींव तैयार करते हैं, इसे सभी शिक्षक गंभीरता से लें। इस मौके पर संदर्भदाता गरिमा चौरसिया, आलोक सिंह, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार