गुमशुदा व्यक्ति किसी को यदि कहीं दिखे तो 9838702008 पर सूचित करें
सुल्तानपुर। विनोद मिश्रा निवासी चैनपुर, भपटा, जिला सुल्तानपुर बीते रविवार की रात 8:30 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब विनोद वापस लौट कर नहीं आए तो घर वाले खोजबीन में लग गए। काफी खोजबीन के बाद उक्त लापता व्यक्ति का कहीं कोई हता पता नहीं चला। सभी से निवेदन है कि यदि उक्त विनोद मिश्रा किसी को कहीं दिखाई पड़े तो तत्काल 9838 70 2008 पर सूचित करने का कष्ट करें।
Tags
विविध समाचार