पुरानी पेंशन की मांग पर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन शुरू
सुल्तानपुर। केंद्र सरकार में बड़े कर्मचारी संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यूपीएस का विरोध जताया है। ये कर्मचारी संगठन, अब विपक्ष को साथ लेकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाते हुए आज सड़क पर उतरे।हजारों की संख्या में शहर की मुख्य सड़क पर बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों को बुलंद किया।। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द दबाव में आ जाएगी। कर्मचारियों ने दावा किया है कि देश में पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़ेगी। सरकार के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही।
Tags
विविध समाचार