जिले के तिकोनिया पार्क में आयोजित किसान पंचायत में गरजे राकेश टिकैत
सुल्तानपुर। जिले के तिकोनिया पार्क में आयोजित किसान पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सुल्तानपुर के तिकुनिया पार्क पहुंचे। शहर के राजीव गांधी पार्क में किसान नेताओं ने भव्य स्वागत किया। पंडित रुपेश शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, नवल मिश्रा, रमेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, शंकर पाल पांडेय समेत दर्जनों नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का माल्यार्पण कर स्वागत यह वंदन एवं अभिनंदन किया। जिले के किसान संगठनों के सामूहिक किसान पंचायत के आयोजन में किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर तिकोनिया पार्क में भारी तादाद में महिला व किसान कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। राकेश टिकैत के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह के नेतृत्व में राजीव गांधी पार्क में पुलिस का भारी जमावड़ा रहा। सैकड़ो किसानों के बीच किसान नेताओं ने संगठन को लेकर की चर्चा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों के पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष मंच पर मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार