लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग अचानक भरभराकर ढह गयी।बिल्डिंग के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। मलबे में एक ट्रक भी दब गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बारिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के बेसमेंट में कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान हादसा होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इमारत ढहने से अंदर करीब 10 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल उनके रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं। हादसे के बाद एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हैं। संयुक्त टीम की ओर से लगातार रेस्क्यू का प्रयास जारी है। वहीं, इस हादसे के बाद से आसपास के इलाकों में भी अफरा तफरी मची हुई है। ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग के गिरने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Tags
विविध समाचार