मूसलाधार बारिश ने आमजन जीवन को किया अस्त-व्यस्त, कई जगह से घरों के गिरने की सूचना
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग बारिश के कारण अपने घरों में दुबके हैं। कई जगह से घर के गिरने की सूचना भी प्राप्त हो रही है तो कई स्थानों से लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थान की ओर निकालने के लिए प्रयासरत है। यदि इसी तरीके से अनवरत मूसलाधार वारिस होती रही तो जिले में जल प्रलय की स्थिति आ जाएगी जो महाविनाशक होगी। भीषण बारिश ने तबाही मचा रखी है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। आमजन हैरान एवं परेशान है। जिले के घासीगंज गभडिया चौकी क्षेत्र में फायर कर्मियों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। भारी बारिश से जलभराव हो जाने के बाद घर में फंसे शिव रतन यादव(55)पुत्र राम गोपाल यादव, वसीम(40)पुत्र अब्दुल जब्बार,सबरीन बानो (35)पत्नी वसीम, मो मुजीब(12), जैनम (10), अन्या (03)सहित तीन बकरों को सकुशल निकाला। निकलने के बाद पानी में फंसे लोगो ने फायर कर्मियों को धन्यवाद किया ज्ञापित।
Tags
विविध समाचार