जेब में ब्लास्ट हुआ विवो कंपनी का मोबाइल, जला पैंट, झुलसा छात्र

जेब में ब्लास्ट हुआ विवो कंपनी का मोबाइल, जला पैंट, झुलसा छात्र

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सावधान! जेब में रखी मोबाइल ब्लास्ट होने से एक छात्र के झुलसने का मामला सामने आया है। अचानक ब्लास्ट हुए मोबाइल से छात्र का पैंट जल गया और उसका पैर झुलस गया है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सहिनवा निवासी एवं ग्राम प्रधान पति वेदप्रकाश का छोटा भाई उमाकांत प्रयागराज में तैयारी कर रहा है। वह बुधवार को प्रयागराज से गांव लौट रहा था। अपना विवो वाई 22 माडल का मोबाइल पैंट की जेब में रखकर गोविंदपुर टैक्सी स्टैंड पर सवारी का इंतजार करने लगा। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। एक बारगी तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, सब चौंक उठे। जब उमाकांत का मोबाइल और पैंट जलने लगा तो हड़कंप मच गया। छात्र का पैर झुलस गया है। मोबाइल जल कर राख हो गया। किसी तरह घर पहुंचे छात्र का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। मोबाइल फटने की दहशत छात्र के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। बता दे कि पीड़ित छात्र युवा कवि विक्टर सुल्तानपुरी का भाई है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال