पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का कर दिया जीना दूभर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश ने इस कदर तबाही मचा रखी है कि आम लोग लोगों का जीना दूभर हो गया है। भीषण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। कहीं-कहीं तो स्थितियां इतनी भयावह हो गई हैं कि पंपिंग सेट लगाकर घरों से पानी निकाला जा रहा है। शहर क्षेत्र की बात करें तो हर मोहल्ले में बारिश के पानी से हाहाकार मचा हुआ है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने घर गृहस्थी के सामान को समेटते बचाते नजर आ रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों की स्थिति तो बद से बदतर हो गई है। बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है। यदि हम ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो वहां की स्थिति और भी भयावह है। जगह-जगह पर जल जमाव हो जाने के कारण ग्रामीण अंचल लोगों के घर गिरने की खबर चारों तरफ से आ रही है। जल जमाव इस कदर हो गया है कि लोगों को कई जगहों पर सड़कों को जेसीबी से खोदकर जल निकासी के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। कहीं-कहीं तो सड़क के ऊपर से पानी ऐसे बह रहा है जैसे मानो कि कोई नदी उफान मार रही हो। न पूछिए ग्रामीण क्षेत्र का हाल बहुत बुरा है। लोगों की घर गृहस्थी तबाह हो गई है। धान की फसल के साथ-साथ अन्य फसले पूरी तरीके से चौपट हो गई। कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां पर बारिश के पानी ने हाहाकार मचा न रखा हो, दो-चार मकान गिरने की खबर न हो। ग्रामीण अंचल पालतू पशुओं का और बुरा हाल है। जब लोगों के घर नहीं सुरक्षित हैं तो जानवरों के लिए बनी सरिया इत्यादि का क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इतनी तबाही मचाने के बाद भी इंद्रदेव अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी आज शनिवार की रात तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यदि अगले 24 घंटे तक बारिश का क्रम ऐसे ही बना रहा है तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
Tags
विविध समाचार