मेरठ में तीन मंजिला इमारत भर-भराकर ढही, कई लोगों की दबे होने की आशंका
मेरठ। जानकारी के मुताबिक लोहिया नगर में जो मकान गिरा है वह 35 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। देखरेख एवं मरम्मत के अभाव के कारण हादसे का होना बताया जा रहा है। इस मकान के नीचे डेयरी चलती थी। इस कारण मलबे में कुछ पशु भी दब गये हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। दो-तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है। भर-भराकर मकान गिरने के हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। लेकिन शाम होने के कारण रेसक्यू में कुछ अड़चने आने की संभावना जतायी जा रही है।
Tags
विविध समाचार