जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज बनने के बाद भी नहीं थम रहा है दलाली का कारोबार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक योगी सरकार की मंशा में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज की जहां इन दिनों भ्रष्टाचार इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि जिम्मेदारों के आंख पर भ्रष्टाचार की पट्टी बंधी हुई है। भ्रष्टाचार की पट्टी के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और अस्पताल में दलाली का खेल खुल्लम-खुल्ला चल रहा है। कोई कुछ भी कर ले लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं होने वाला है। ताजा मामला आज शनिवार 14 सितंबर को ओपीडी कक्ष संख्या 14 में देखने को मिला। ओपीडी कर रहे डॉक्टर अंबर केसरवानी के साथ बैठकर एक बाहरी व्यक्ति दवा व जांच लिखवा रहा है और मरीजों को बाहर से लिखी हुई दवा लेकर डॉक्टर साहब को दिखा देने की सलाह भी दे रहा है। डॉक्टर के मरीजों के देखने के बाद डॉक्टर के सामने बैठा यह व्यक्ति छोटी पर्ची पर मरीज को बाहर की दवा अपने हाथों से लिख रहा है। इस तरह दूर दराज से आए गरीब एवं असहाय मरीजों का डॉक्टरों द्वारा शोषण किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार