जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। 26 सितंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की बैठक जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे की अध्यक्षता में नई तहसील परिसर लंभुआ में संपन्न हुई। बैठक में नहरों में पानी का न होना एवं बिजली कटौती, पुलिसिया उत्पीड़न, आधार कार्ड सेंटर पर किसानों के हो रहे उत्पीड़न आदि जैसी गंभीर समस्याओं पर किसान पदाधिकारी ने गंभीरता से विचार विमर्श किया। किसानों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि यदि बिजली व्यवस्था ठीक नहीं होती हैं एवं नहर की माइनर में हेड से टेल तक मानक के अनुरूप पानी नहीं आता है, सभी विभागों में किसान उत्पीड़न बन्द नही होता है तो किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इसके संबंध में 59 सूत्री विभिन्न विभागों से संबंधित गंभीर समस्याओं का मांग पत्र उपजिलाधिकारी लंभुआ को सौंपा गया। बैठक में तहसील उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय तहसील संगठन मंत्री अवधेश मिश्रा भदैया ब्लॉक के ब्लाक महासचिव अनिल वर्मा लंभुआ ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष करीम खान ब्लॉक उपाध्यक्ष रामपाल लंभुआ टाउन के अध्यक्ष राम अजोर पाल पी पी कमायचा के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश दुबे ब्रह्मदेव मिश्रा भगवती प्रसाद यादव हरिश्चंद्र सरोज मेवा लाल सरोज नसरुद्दीन खान पूजा धुरिया गीता पाल हरिलाल पाल अच्छे लाल गुप्ता किरण यादव श्याम सरोज संगीता निषाद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार