विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रक्तवीरों ने 300 यूनिट का किया रक्तदान

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रक्तवीरों ने 300 यूनिट का किया रक्तदान

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सुलतानपुर जनपद की विभिन्न समितियों के साथ मिलकर आज रविवार सुबह 9 बजे से किशोरी वाटिका मैरिज लॉन जेल मोड़ सुल्तानपुर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मे केजीएमयू लखनऊ एवं सुल्तानपुर की टीम ने सहभाग किया। रक्तदान शिविर में बड़े पैमाने पर रक्त वीरों ने ने रक्तदान करते हुए 300 यूनिट का रक्तदान किया जो अपने आप में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। मौके पर रक्त वीरों को उत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में जयसिंहपुर सदर के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति बनी रही। रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की रक्त आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। इस लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि लगभग तीन सौ के ऊपर लोंगो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने युवाओं से अपील कि वे मानवता सेवा के लिए स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।रक्तदान करने से जरूरमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रक्तदान कार्यक्रम में सीआरपीएफ कैम्प त्रिसुंडी जनपद अमेठी से आये राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय डीआईजी ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कहा कि रक्तदान निस्वार्थ और पवित्र कार्य है। रक्तदान के महत्व को बताते हुए डीआईजी पांडे ने बताया कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिलता है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश देकर राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करता है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال