कौमी एकजहती का पैगाम देता जश्ने वारिस पाक पहुंचा अपने 31वें दौर में, जश्ने वारिस पाक जिले में कौमी एकता का देता है संदेश

कौमी एकजहती का पैगाम देता जश्ने वारिस पाक पहुंचा अपने 31वें दौर में, जश्ने वारिस पाक जिले में कौमी एकता का देता है संदेश

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। जिले के मशूहर सख्शियत मोबिन वारसी लड्डन बाबा ने देवां शरीफ़ के वली वारिस अली शाह की याद में जश्ने वारिस पाक की शुरुआत की, जिसको की 31 साल हो गए और सुल्तानपुर में एक संदेश दिया कि वारसी ने कभी कोई भेद नही किया। सूफी और संतों की परंपरा को बढ़ा रहे लड्डन बाबा।खुर्शीद क्लब के ऐतिहासिक मैदान में इस बार भी आयोजित हुआ जश्ने वारिस पाक जिसमे अयोध्या धाम के हनुमानगढी महंत महाराज धर्मदास जी, डीआईजी सीआरपीएफ राजेन्द्र पांडे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने शिरकत की और हिंदुस्तान की अवाम को एक और एकता का मैसेज दिया। इस जश्ने वारिस पाक में वरसिया कमेटी ने जिले के पत्रकारों का सम्मान कर उन्हें कलम की ताकत को और मजबूत करने का पैगाम दिया। इस मौके पर वरसिया कमेटी के अध्यक्ष हज़रत मोबिन वारसी लड्डन बाबा, अनवर अली गुलाम, सिराज अहमद भोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, ममनून आलम, ज़िया अंसारी केडी, अख्तर और जिले के समाजसेवी और डॉक्टर मकसूद सरदार मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال