खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पिकअप में लादकर ले जाए गए 35 स्कूली बच्चें
सुल्तानपुर। टीचर ही नौनिहालों के जान के दुश्मन बने हुए हैं। सरकारी टीचरों के लिए सरकार के ही निर्देश मायने नहीं रखते हैं। यहां एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे पिकअप में भेड़ बकरियों की तरह लाद कर ले जाए जा रहे हैं। लेकिन इससे जिम्मेदार बेखबर दिखे। मामला धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र से जुड़ा है जहां परिषदीय विद्यालय न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता चरथई के कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय अमऊजासरपुर के बच्चों को ले जाया जा रहा था। सरकारी टीचर ने सरकारी निर्देशों को ताक पर रखते हुए पिकअप में छात्र-छात्राओं को भरा और लेकर चल दिए। बताया जा रहा है कि करीब 35 बच्चे पिकअप पर सवार थे।बीईओ बोले जांचकर होगी कार्रवाई अध्यापकों की इस गैर जिम्मदाराना कार्यशैली के साथ सड़क पर दौड़ते वाहन को देख लोगों के बीच चर्चा भी शुरू हो गई कि आखिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर महकमा कब चेतेगा। जबकि आए दिन ऐसे वाहनों से बच्चों के जान का जोखिम खड़ा हो रहा है। सरकार भी ऐसे वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने का फरमान जारी कर चुकी है। फिर भी शिक्षा महकमा बेखबर है। इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार