हजरत नसीर शहीद दादा का 76वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया

हजरत नसीर शहीद दादा का 76वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटकौली में हर साल की तरह इस साल भी 22 अक्टूबर को हजरत नसीर शहीद‌ दादा का 76वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नासिर शहीद दादा की मजार पर लोग दूर-दूर से अपनी मन्नतें मांगने आते हैं, और उनकी मन्नते पूरी होती है तो बाबा की मजार पर चादर चढ़ाते हैं। उर्स की शुरुआत कलामें पाक की तिलावत से हुई। मौलाना मुबारक ने देश के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर आयोजन अबरार अहमद, मोहम्मद कुन्नू, उज्जैर सिद्दीकी, मोहम्मद भुल्लर, सैफी, नसीर, गैस, शाद अदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال