व्यापारी नेता अशोक कसौधन की घर वापसी, कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के प्रति जताया विश्वास
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नेता पर लगाया व्यापारियों को भ्रमित करने का आरोप
सुलतानपुर। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की बैठक आज नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में आज़ाद नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व में काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में मंडल अध्यक्ष रहे व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने फिर कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। बताते चलें, कुछ माह पूर्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तथाकथित नेता पर आरोप लगा था कि आम व्यापारियों के न जुड़ने के कारण अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों को भ्रमित कर, पद का प्रलोभन देकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में जोड़ने का प्रयास किया था। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने कहा कि मुझे भ्रमित कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल में सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और संगठन में जिलाध्यक्ष होने के बावजूद नीतिविरुद्ध मुझे जिला संयोजक बना दिया गया जो कि नियमविरुद्ध है।संगठन के जनपद नेताओ की कार्यप्रणाली, अनुशासन, व्यापारी हितों की अनदेखी और बड़बोलापन को देखते हुए मै व्यापारी मित्रों और व्यापारी साथियो से आग्रह करूँगा ऐसे स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें जो सिर्फ अपनी स्वार्थ की पूर्ति के लिए व्यापार मण्डल चला रहे है। आज पुनः अपने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में वापसी कर रहा हूं और मुझे इस बात की प्रसन्नता और गर्वानुभूति भी है। मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व और जिला नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूँ संगठन का आजीवन सदस्य रहूँगा और मुझे जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसे ससम्मान, पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ निभाउंगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने अंगवस्त्र और माल्यापर्ण कर मंच में स्वागत किया। इस बैठक में राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र जायसवाल, अरविन्द दिवेदी, विजय टण्डन, संतोष जायसवाल, रवि सोनी, राजीव श्रीवास्तव, अश्विन वर्मा, अशोक दिव्या, सुधीर गुप्ता, मानिक लाल, मनोज जैन, हितेश मिश्र, शुभम जैन मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार