फसलों का अवशेष जलाने पर किसानों को देना होगा जुर्माना, न्याय पंचायत स्तर पर होगी निगरानी
▪️जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना द्वारा फसलों के अवशेष (पराली) को जलाने से रोकने की लिए जिला स्तर, विकास खंड, तहसील स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
▪️जिसमें निर्देशित किया गया है, सचल दस्ते को फसल कटाई से पूर्व क्रियाशील कर दिया जाए, जिससे पराली जलाने में रोक लगाई जा सके।
▪️किसी भी किसान द्वारा पराली जलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना देय होगा
Tags
विविध समाचार