विसर्जन शोभा यात्रा एवं जुम्मा के मद्देनजर जिला सुरक्षा संगठन का सहयोग सराहनीय
सुल्तानपुर। दुर्गा पूजा महोत्सव की विसर्जन शोभा यात्रा एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जिला सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। मोहिनी गेस्ट हाउस राजकीय इंटर कॉलेज सामने की मस्जिद के सामने पुलिस प्रशासन के साथ जिला सुरक्षा संगठन के मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह और जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कुलदीप गुप्ता एवं राजेंद्र जायसवाल के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। विदित रहे कि सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान जिला सुरक्षा संगठन का राहत शिविर चौक में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थापित रहा। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान निरंतर मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यरत रहकर श्रद्धालुओं की सेवा में तन मन धन से लग रहा। ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान यदि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहकर उनका सहयोग किया।
Tags
विविध समाचार