परिषदीय विद्यालयों के वार्षिक खेलों का शानदार आयोजन
वलीपुर, सुल्तानपुर। न्याय पंचायत सरेयामाफ़ी परिषदीय वार्षिक खेलों का शानदार आयोजन जूनियर हाई स्कूल रामनगर चेती के खेल मैदान मे हुआ l प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज श्याम बिहारी रहे। प्रतियोगिता के प्राथमिक दौड़ संवर्ग मे छबि पाठक ने 50-100 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग मे 100-200 मीटर मे कम्पोजिट बरासिन प्रथम रहा। 400 मीटर बालिका जूनियर दौड़ मे आरती गौड़ प्रथम रही। उच्च प्राथमिक रामनगर चेती की टीम बालिका खो खो की विजेता रही। लम्बी कूद बालिका मे रामनगर की अन्नू ने बाजी मारी। जूनियर संवर्ग बालिका कबड्डी मे समर्थपुर प्रथम रहा। मास पीटी मे जूनियर रामनगर विजेता रही। प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण नवीन पाण्डेय अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बहादुर गौड़, नोडल संकुल शिक्षक द्वारा अरुण कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता निर्णायक अनूप त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, मनोज सिंह, विजय प्रताप, वरुण सिंह, रामराज रहे।
Tags
खेल समाचार