पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोस्तपुर पुलिस ने उतरवाया धार्मिक झंडा
दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने धार्मिक झंडे को कब्जे में लेकर किया जप्त
सुल्तानपुर। हलियापुर बेलवाई राजमार्ग पर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खांलिसपुर डिंगुर ग्राम सभा के निकट लोक निर्माण विभाग के साइन बोर्ड पर धार्मिक झंडा लगाने की शिकायत किसी अज्ञात व्यक्ति ने करके और सबूत के तौर पर फोटो पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के सीयूजी नंबर पर भेज दिया।इसके बाद दोस्तपुर पुलिस हरकत में आई और नगर पंचायत के विद्युत कर्मी को स्काइट लिफ्ट वाहन के साथ मौका ए स्थल पर लेकर पहुंची इसके बाद विद्युत कर्मी धनंजय विश्वकर्मा पुलिस सुरक्षा में साइन बोर्ड पर चढ़कर धार्मिक झंडे को उतारा जिसको दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने अपनी सुरक्षा में लेकर जब्त करके थाने में जमा करवा दिया। इधर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से झंडा लगाने वाले शरारती तत्वों में दहशत व्याप्त हो गई है वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर झंडा लगाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार