धनतेरस और दीवाली के बाजार में अफसर हुए 'वोकल फ़ॉर लोकल', हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाने की अपील

धनतेरस और दीवाली के बाजार में अफसर हुए 'वोकल फ़ॉर लोकल', हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाने की अपील

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा आगामी त्यौहार-धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोर्वधन पूजा, छठपूजा, देव दीपावली आदि के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था का संदेश देने शाहगंज चौकी, नमक मंडी, चौक घण्टा घर से ठठेरी बाजार, मेजरगंज, पंचरस्ता, गभड़िया ओवर ब्रिज से फल मंडी, सब्जी मंडी, जिला चिकित्सालय व कोतवाली नगर मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ निकले। जनपदवासियों से उल्लास के साथ मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान बाजार में स्थानीय पथ विक्रेताओं के स्वनिर्मित लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं व खिलौनों आदि की खरीद फरोख्त करके लोगों को मेड इन भारत के प्रति प्रोत्साहित भी किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال