श्याम का रंग सबसे पक्का सब पर चढ़ जाता है..देवी चित्र लेखा, छठवे दिन की कथा मे शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

श्याम का रंग सबसे पक्का सब पर चढ़ जाता है- देवी चित्र लेखा, छठवे दिन की कथा मे शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

केएमबी संवाददाता
 सुल्तानपुर...सनातन धर्म बड़ा विराट है त्रेता युग मे प्रभू श्री राम व रावण की शत्रुता के बावजूद सत्य के अलग मायने थे रावण पर विजय पाने को श्री राम ने महादेव की आराधना के लिए राक्षस रावण को ही पुरोहित बना लिया *रावण ने भी यह जानते हुए की इन्ही से युद्ध करना है उसके बावजूद श्री राम का अनुष्ठांन संपन्न करवाया* वही द्वापर मे इस सत्य के मायने बदलने लगे देवी चित्रलेखा देश विदेश मे सनातन का प्रसार कर रही है।धर्म ध्वजा धारण करने का कार्य संपन्न कर रही *उक्त बाते प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम राज्य सभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा अलीगंज के पूरे लेदई गांव मे भाजपा नेता पंडित राम चंद्र मिश्र के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कही।*
यहाँ डॉ श्री शर्मा ने व्यास पीठ को नमन करते हुए देवी चित्रलेखा से आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा स्थल पहुँचने पर पण्डित रामचंद्र प्रदीप शुक्ल शुभम मिश्र समेत सैकड़ो लोगो ने भव्य स्वागत किया।यहाँ देवी जी ने मीरा के प्रेम राधा रानी का महत्व गिरिराज भगवान को छप्पन भोग का अर्पण देवराज इंद्र के अहंकार का मर्दन की कथा का प्रवाह किया महारास के लिए कन्हैया अपनी बासुरी से गोपियों को रिझाने लगे अब बासुरी की धुन सुनते ही जो जिस हाल मे थी उसी हाल मे गोपियाँ रास मे शामिल होने चल पड़ी।वही एक अन्य प्रसंग मे अक्रूर द्वारा कंस के बुलावे पर मथुरा पहुँचने कंस द्वारा कन्हैया को मारने के यतन किये हाथी को शराब पिला कर कान्हा के सामने छोड़ दिया। देवी ने यहाँ कंस वध व रुकमिनी के विवाह का प्रसंग लिया तो पंडाल झूम उठा।
यहाँ राम मूरत मिश्र राम धीरज मिश्र राम अवध मिश्र राम अचल मिश्र चिरंजीवी मिश्र मोंटी श्री नारायण पांडेय हरीश त्रिपाठी शेखर पांडेय प्रदीप सिंह थउरी सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट प्रदेश महा सचिव रविंद्र त्रिपाठी शुभम मिश्र अमित मिश्र रजनीश मिश्र जितेंद्र श्रीवास्तव विजय पांडेय नीरज उपाध्याय एड आलोक तिवारी डॉ अवधेश त्रिपाठी जिला संघ चालक राजेश अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर प्रसाद सिंह महेंद्र शर्मा एसडीएम वैशाली चोपड़ा वीडियो निलिमा गुप्ता पवनेश मिश्र
 आदि ने व्यास पीठ की आरती उतारी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال