गौरीगंज पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पति की हत्या में पत्नी सहित चार प्रेमियों को भेजा जेल

गौरीगंज पुलिस का सनसनीखेज खुलासा! पति की हत्या में पत्नी सहित चार प्रेमियों को भेजा जेल

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। एक तरफ पूरे भारत में जहाँ महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ की तैयारी में जुटी थी तो वहीं अमेठी में करवा चौथ के ठीक एक दिन पहले महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन बाद में मृतक की माँ ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने सीडीआर के आधार पर घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात है कि तीन प्रेमी उसी गांव के है जबकि चौथा प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुवावा पूरे शीतला बक्श का है, जहाँ की रहने वाली महिला ने रविवार की सुबह पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति बद्री प्रसाद लोध शनिवार की देर रात खेतो की तरफ बने दूसरे घर से अपने घर पहुँचा जहाँ उसके गले मे दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद महिला ने गांव में ही स्थित दुकान दे दर्द की दवा लेकर खिला दी जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मौत की जांच की सही जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाए जिससे पता चल सके कि मौत का कारण क्या है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। उसी दिन दोपहर में मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर पत्नी और अज्ञात हत्या का आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी की सीडीआर निकाली तो परत दर परत खुलता गया। मृतक बद्री प्रसाद की पत्नी राजनीसा का गांव के ही सुभाष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा जिसकी जानकारी बद्री को हो गई थी जिस कारण वो पत्नी की पिटाई करता था। इसके अलावा राजनीसा का गांव के ही रहने वाले परमानंद और अनिल से भी अवैध सम्बंद था। कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव अन्नीबैजल के रहने वाले साहिल से भी अवैध संबंध हो गया। साहिल रजनीसा के सबसे पुराने प्रेमी सुभाष का रिश्तेदार था और सुभाष का डीजे वही चलाता था। रविवार की देर रात राजनीसा ने सुभाष को फोन करके अपने घर बुलाया और पति बद्री प्रसाद की हत्या की साजिश रची। सुभाष ने फोन करके परमानंद, अनिल और साहिल को मौके पर बुलाया। परमानंद अनिल और साहिल तीनो सोते समय बद्री प्रसाद का गला दबाने लगे बाकी राजनीसा और सुभाष बाहर खड़े थे। गला दबाते ही बद्री प्रसाद चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर कुछ गांव वाले उसकी घर की तरफ आने लगे जिसे देखकर राजनीसा और सुभाष भी अंदर गए और सभी ने मिलकर बद्री प्रसाद की हत्या कर दी और ग्रामीणों को बता दिया कि तबियत खराब है जिसके बाद सभी ग्रामीण अपने घरों को वापस चले गये। गौरीगंज पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी और उसके चारों प्रेमियों को जेल भेज दिया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال