बहराइच हिंसा: नेपाल बॉर्डर पर सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

बहराइच हिंसा: नेपाल बॉर्डर पर सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

केएमबी श्रीराम विश्वकर्मा
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब को मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारी है। हालत गंभीर है। नानपारा सीएचसी से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया- अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नेपाल भागने की फराक में थे। सटीक सूचना मिलने पर दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम और बहराइच पुलिस ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों को घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालिब को गोली लगी। पुलिस ने सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी पकड़ा है। एक दिन पहले सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال