त्योहारों के मद्देनजर पुलिस दिखी सक्रिय, बढ़ी चौकसी
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार, चौकी इंचार्ज पारा चंद्रशेखर सोनकर वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना मय हमराही कर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित वलीपुर रसूलपुर पारा चौराहे पर धनतेरस, दीवाली, भाई दूज त्योहार के मद्देनजर गस्त करते नज़र आये। बाजार में ठीकठाक रौनक दिखी। बर्तन, आभूषण, कपड़े और ऑटोमाेबाइल के प्रतिष्ठान सजे नजर आए। इन प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को धनतेरस के मौके पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही मूर्तियों की दुकान भी सज गई हैं। धनतेरस के दिन इस बार क्षेत्र में कई लाखों का कारोबार होने की उम्मीद है। मंगलवार को धनतेरस के पर्व पर क्षेत्र में कपड़े, आभूषण, बर्तन व वाहन समेत अन्य सामानों की खरीदारी की जारही है। शुभ नक्षत्र में बाजार में लोग खरीदारी कर रहे है। इस दौरान गणेश और लक्ष्मी पूजा के लिए मूर्तियां भी खरीदी गई। खिलौनों की भी बिक्री हो रही है। सामानों की बिक्री को लेकर व्यापारी वर्ग भी खासा उत्साहित है।
Tags
विविध समाचार