अब बदला तस्करी का तरीका, थैलियों में भरकर हो रही सागौन की तस्करी


अब बदला तस्करी का तरीका, थैलियों में भरकर हो रही सागौन की तस्करी

जाखावाड़ी वन विभाग ने मोटर साइकिल में लेकर जा रहे सागौन को किया जब्त

केएमबी श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। वनों की कटाई और तस्करी का अब अलग-अलग तरीका अपनाया जा रहा है। अब वन तस्करों ने व सागौन को टुकड़ों में थैलियों में भरकर यहां से वहां कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया। छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि वन अधिकारी ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए जाखावाड़ी वन चौकी में मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल से थैलियों में भरकर ले जाई जा रही सागौन को जब्त किया। शनिवार को मुखबिर की सूचना में जाखावाड़ी वन चौकी में एक मोटर साइकिल में राजेश पिता वंशीलाल भलावी मोहपानी और दो महिलाएं मोहपानी से 2 बैग में सागौन लकड़ी के टुकड़े लेकर मोहपानी से बिछुआ बेचने जा रहे थे। जाखावाड़ी स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर सुबह 10 बजे पकड़ा गया। जांच के दौरान मौके पर सागौन लकड़ी टुकड़े अवैध होने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। पीओआर प्रकरण दर्ज कर विधिवत विभागीय कार्यवाही कर मोटर सायकिल वाहन और सागौन लकड़ी के टुकड़े 6 नग 0.036 घन मीटर जप्त किया। इस दौरान ओपी मर्सकोले परिक्षेत्र सहायक जाखावाड़ी, वनरक्षक रमेश मर्सकोले, अभिषेक रघुवंशी, दामोदर सिरस्वे, निरपत सिंह नुन्नाहारिया एवं सुरक्षा श्रमिक सहित अन्य शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال