लखनऊ के चिनहट थाने की पुलिस ने लॉकअप में युवक को पीट पीटकर मार डाला
मृतक का भाई बोला- मौत के बाद अस्पताल ले गए, वह चिल्लाता रहा, पुलिस मारती रही
केएमबी प्रेम बाबू वैश्य लखनऊ। कपड़ा व्यापारी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पता चलते ही परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहां रोड जाम कर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने जबरन जाम खुलवाया और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को अस्पताल के अंदर भेजा। रात करीब 9.15 बजे परिजन फिर से अस्पताल के बाहर आ गए। सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों का कहना था कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ न तो FIR दर्ज की गई है, न ही कोई कार्रवाई हुई। परिजनों का आक्रोश देखकर मृतक की मां तपेश्वरी देवी की शिकायत पर इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी सहित अन्य के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। युवक के घर वालों के मुताबिक, पुलिस ने लॉकअप में इतनी पिटाई की, जिससे मोहित पांडेय (32) की मौत हो गई। वह स्कूल ड्रेस बेचने का काम करता था। शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को लड़ाई-झगड़े के मामले में हिरासत में लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला चिनहट कोतवाली का है।
मृतक मोहित पांडेय की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक का भाई बोला- लॉकअप में ही भाई की मौत हो गई थी। मोहित पांडे की मौत के बाद उसके साथ हिरासत में लिए गए भाई शोभाराम को पुलिस ने छोड़ दिया। शोभाराम का कहना है कि पुलिस ने मुझे और मोहित को शुक्रवार रात 9 बजे साथी से झगड़े के बाद गिरफ्तार किया था। रात में पुलिस ने जब हिरासत में लिया, तभी से जमकर मारपीट शुरू कर दी। मेरे सामने भाई को पीटा जा रहा था। मैं देख कर भी उसे नहीं बचा सका। वह तेज-तेज चीख रहा था। बोल रहा था, दरवाजा खोल दो नहीं तो मैं मर जाऊंगा। फिर भी पुलिस वाले कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। भाई ने लॉकअप में ही दम तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस हॉस्पिटल ले गई। मोहित चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में नई बस्ती जैनाबाद गांव का रहने वाला था।पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह चिनहट कोतवाली में मोहित की तबीयत बिगड़ी। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
Tags
अपराध समाचार