बेकाबू कार ने छात्रा को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बाइक सवार युवक हुए गंभीर रूप से घायल
प्रतापगढ़। घर से अजब नारायण इंटर कॉलेज कोहडा़ पढ़ने जा रही थी छात्रा को बेकाबू करने टक्कर मार दी जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा साइकिल से स्कूल जा रहे थी तभी बाइक सवार व छात्रा की साइकिल में हुई टक्कर। टक्कर लगने से हाईवे पर गिर गई छात्रा। उसी दरमियान कटरा से पृथ्वीगंज की तरफ जा रही बेकाबू सेंट्रो कार छात्रा को रौंदते हुए फरार हो गई। मृतक छात्रा अनन्या यादव(14) पुत्री अजय यादव निवासी नसीरपुर पृथ्वीगंज की है। बाइक सवार रुद्रांश पांडेय(24) निवासी लक्ष्मणपुर व गोपाल(22) पुत्र विजय निवासी सगरासुंदरपुर लीलापुर घायल हुए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं भुपियामऊ पुलिस की मदद से घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल। पुलिस ने छात्रा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कक्षा 7 की छात्रा थी अनन्या यादव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा है कोहराम। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी हाईवे सरायबहेलिया गांव का है मामला।
Tags
विविध समाचार