पांचवे दिन की श्रीमद्भागवत कथा मे उमडा जन सैलाब, अफसर व नेताओं का रहा भारी जमावड़ा

पांचवे दिन की श्रीमद्भागवत कथा मे उमडा जन सैलाब, अफसर व नेताओं का रहा भारी जमावड़ा

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ पंडित रामचंद्र मिश्रा के संयोजन में कुड़वार के पूरे लेदई मे चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा मे सपत्नीक पंहुचे आईपीएस ब्रजेश मिश्र, प्रदेश सरकार मे मंत्री महेंद्र सिंह डीआईजी अशोक मिश्र पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी पूर्व प्रमुख राम शब्द मिश्र भाजपा नेता विकास मिश्र विधायक सीताराम वर्मा आलोक तिवारी ने कथा व्यास देवी चित्रलेखा व व्यास पीठ को नमन करते हुए व्यास पीठ की उतारी आरती सभी ने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा पांचवे दिन की कथा का रसास्वादन किया यहाँ देवी ने व्यास पीठ से भागवत की महिमा का बखान करते हुए कहा जीव को ईश्वर ने सीमाओं में बांध रखा है किंतु परमात्मा स्वतंत्र है परमात्मा जब चाहे चराचर जगत में जिस रूप में चाहे आ जा सकते हैं ठाकुर जी कहते है जिस जीव के मुख मे मेरा नाम हृदय मे मेरा वास मन मे मेरा भाव ऐसे दीपो को न डूबने दूंगा न बुझने दूंगा।नंद गाँव मे नंद जी के यहाँ लाला होने की खबर आग की तरह फैल गयी गोपियाँ ग्वाल ब्रजवासी सब निहाल से उत्सव मे डूब गए नंद जी ने उत्सव शुरू कर दिया वहीं नारायण ने अपनी लीलाओ को कण कण मे शुरू कर दिया।नारायण की लीलाओ को देखने देव गंधर्व भी अपने स्वरूप बदल कर बृज की पावन धरा पर पंहुच गए।स्वयम् महादेव कैलाश से साधू वेश मे नंद के द्वार पंहुच गए और माँ यशोदा से नारायण के दर्शन की इच्छा जताई यशोदा मैया किसी भी सूरत मे अपने लल्ला को बाहर नही लाना चाहती थी।बस महादेव ने द्वार पर डेरा डाल दिया और नारायण की आराधना करने लगे वही बाल स्वरूप नारायण ने महादेव के दर्शन की अभिलाषा से रुदन आरंभ कर दिया नंद का पूरा घर कान्हा के रुदन से परेशांन हो गया अंत मे यशोदा मैया लाला को गोद मे लेकर साधू वेशधारी महादेव के सामने लेकर पंहुची एक ओर जहाँ भाव विह्बल शिव बाल रूप को निहारे जा रहे थे वहीं नारायण ने शिव का दर्शन करते हुए एक दूजे को प्रणाम किया। देवी ने भगवान् कृष्ण की बाल लीलाओ का मधुर वर्णन किया वही कथा की कृपा पाने के लिए हजारो की संख्या मे इलाके वासी महिलाएं किशोरिया बच्चे पंहुचे। 
भागवत जी की आरती मे महानिरीक्षक पी वी रमा शास्त्री डीआईजी सीआरपीएफ रास बिहारी राजेंद्र पांडेय रामचंद्र मिश्र रुद्र प्रताप सिंह मदन डॉ संजय मिश्र पूर्व सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी डॉ आरएन मिश्र बार एसोसिएसन अध्यक्ष रंजीत सिंह त्रिसुन्डी राकेश पालीवाल आजम गढ़ अध्यक्ष जय नाथ सिंह राम मूरत मिश्र रामअचल मिश्र राम अवध मिश्र राम धीरज मिश्र चिरंजीवी मिश्र मोंटी शुभम मिश्र सुजीत मिश्र अमित मिश्र रजनीश मिश्र समाज सेवी लहूरी सिंह श्री नारायण पांडेय शेखर पांडेय सुभाष तिवारी एडवोकेट प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय मोबीन अहमद आकाश जयसवाल विजय पांडेय अनिल मिश्रा सत्यदेव तिवारी राम जी चौरसिया शशिकांत तिवारी महावीर श्रीवास्तव अनिल कुमार तिवारी राधेश्याम शर्मा रमेश शर्मा समेत सैकड़ो गणमान्य रहे मौजूद।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال