संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर संभाषण प्रतियोगिता आयोजित
कादीपुर/सुल्तानपुर। स्थानीय संत तुलसीदास पी.जी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर में शासन के आदेशानुसार 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नयन सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजकुमार सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न पहलुओं अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत के नागरिकों का विकास ही आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में कुल चौबीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रेरणा उपाध्याय प्रथम, शिवानी पांडेय द्वितीय एवं प्रतीक दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों के रूप में वीणा, उत्कर्ष, सिद्धार्थ, नवदीप, मोहिनी, किसलय, सुंदरम इत्यादि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ राजकुमार सिंह, उमाशंकर गुप्ता, नरेंद्र कुमार, प्रतीक कुमार मौर्य , आरजू मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास ही आत्मनिर्भर की कुंजी है। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विभागाध्यक्ष कीर्ति कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ संजय सिंह सहित डॉ संजीव रतन गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, अखिलेश कुमार यादव, डॉ समीर पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित भारी संख्या में छात्र- छात्रों की उपस्थिति रही।
Tags
शिक्षा समाचार