अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक-02 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में विधि विधान के साथ विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय संगमलाल नगर क्षेत्र, सुलतानपुर, प्रा0विद्यालय मखदूम राम, प्रा0 विद्यालय, लाल डिग्गी की 10 वर्ष से कम आयु की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्या पूजन के शुभ अवसर पर उपस्थित कन्याओं को चन्दन और अक्षत का टीका कर रक्षासूत्र, चुनरी व माल्यार्पण कर पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात प्रत्येक कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराकर उपहार दिया गया। इसी प्रकार विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों द्वारा भी विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कन्याओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब अपने जीवन में सतत् आगे बढ़ें, हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने इस नई पहल एवं सफल आयोजन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित समस्त आयोजकों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال