एस के प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल ओदरा सुल्तानपुर में गाँधी जयंती का पर्व संपन्न
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर।आज दिनांक 02/10/2024 एस. के. प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल ओदरा सुल्तानपुर में महात्मा गांधी एवम शास्त्री जयंती पर्व को हर्षोलास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के साथ महात्मा गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के अनेक शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक आशीष श्रीवास्तव जी ने –“ना मुंह छिपा के जियो ना सिर झुका के जियो” गीत के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक हर्षित सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी के कुछ प्रेरक उदाहरण दिए। गांधी के तीन प्रमुख मूल्य सत्य, अहिंसा और प्रेम पर शिक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक मयंक द्विवेदी ने –“एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल ----” गीत के माध्यम से गांधी के विचारों को समझाया। विद्यालय की शिक्षिका रत्ना त्रिपाठी ने-“हमें धर्म पर चलना सिखाती है रामायण” गीत के माध्यम से सत आचरण करने का आह्वान किया। शिक्षिका श्रेया मिश्र, श्रद्धा, गरिमा आदि ने गांधी जी के द्वारा गाने जाए प्रसिद्ध भजन वैष्णव
जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे” को अपने स्वर दिए। शिक्षिका रीना ,गरिमा , प्रांजलि आदि ने अपने समवेत स्वरों में गीत जुग जुग जियो हो ललनवा...पर मनमोहक प्रस्तुति दी | इसी प्रकार के अनेकों देशभक्ति गीतों के प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ शिक्षकों ने अपने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने सभी कार्यक्रम में उपस्थित जनों से गांधी और शास्त्री के सम्मिलित विचारों एवम जीवन मूल्यों से सीख लेने की प्रेरणा दी।
Tags
विविध समाचार