पनियरा में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
महाराजगंज- जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व कार्यायलयों पर बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई, जिले के ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने पनियरा ब्लाक प्रांगण में ध्वजारोहणकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया, उन्होंने बताया कि बापू ने छुआछूत जातिवाद और महिलाओं के प्रतिवेद भाव के खिलाफ आवाज उठाई, बाबू कहते थे कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब उसमें हर किसी को समान अधिकार मिले, हर गांधी जयंती हमें याद दिलाती है कि गांधी जी के विचारों और उनके दिखाए गए मार्ग को अपनाकर हम क्या कुछ हासिल कर सकते हैं,
इस दौरान पनियरा खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडे, पूर्व प्रमुख जय नाथ सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज यादव,आलोक मद्धेशिया गणेश प्रजापति,शिवम मणि त्रिपाठी सुनील कनौजिया,राजेश पाल, शैलेश पाल, शैलेंद्र कुमार, व अन्य लोग मौजूद रहे,
Tags
विविध समाचार