धनपतगंज पुलिस ने तीन गो-तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
केएमबी संवाददाता
बल्दीराय, सुल्तानपुर। ज्ञात रहे कि धनपतगंज पुलिस को शनिवार गस्त करते समय आर डीह गांव के निकट अंडरपास के पास तीन संदिग्ध लोग दिखाई दिए पुलिस देखते ही वह तीनो भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हे मौके पर ही पकड़ लिया तलाशी ली गयी तो उनके पास गोमांश, चाकू व चापड़ बरामद हुए।पुलिस की पूंछतांछ में उनकी पहचान थाना बल्दीराय अंतर्गत नन्दौली निवासी गुलजार बल्दीराय निवासी कृष्ण कुमार किच्ची व बघौना निवासी नान्हूराम राम के रूप में हुई। पुलिस उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर थाने लाई गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना धनपतगंज में गोबध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गोकशों व गो तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए है। हालांकि बल्दीराय थाना क्षेत्र पूर्व में गोकशी का हब माना जाता है ।जहां कई चिन्हित जगह हैं जहां पुर्व में बड़े पैमाने पर गोकशी के धंधे होते थे। बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोकश अन्य क्षेत्रों में गोमांश की सप्लाई करते थे लेकिन भाजपा की सरकार में यह धन्धा नेस्ता नावूद हो गया कुछेक इस धन्धे में अभी भी सेंटिंग गेटिंग के चलते लिप्त है।
Tags
अपराध समाचार