कंपोजिट विद्यालय रामपुर गिरंट में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया
भीटी, अंबेडकरनगर। पानी संस्थान द्वारा आरोही किशोरी शशक्तिकरण के कार्यक्रम अंतर्गत भीटी ब्लॉक मे कम्पोजिट विद्यालय रामपुर गिरंट मे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत रामपुर गिरंट की प्रधान ने मां सरस्वती को दीप प्रज्जवाचित पर किया, जिसमे अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें। पानी संस्थान की ब्लॉक समन्वयक रागिनी विश्वकर्मा ने पानी संस्थान के बारे में और पानी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से उपस्थित समुदाय को अवगत कराया गया। उसके बाद संस्था के प्रमुख डॉ उग्रसेन सिंह ने अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक पूर्वक चर्चाकर उसके महत्त्व से अवगत कराया। इस दौरान बालिकाओ द्वारा की आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया।
Tags
विविध समाचार