सरकार ने 30 वर्षों से कार्यरत एटा कलेक्ट्रेट के 24 बाबुओ को किया बर्खास्त

सरकार ने 30 वर्षों से कार्यरत एटा कलेक्ट्रेट के 24 बाबुओ  को किया बर्खास्त
एटा में सरकार ने कार्रवाई करते हुए 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिया हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। काफ़ी बाबू पहले ही रिटायर हो चुके है उनकी पेंशन से वसूली का आदेश दिया गया है कुछ अभी भी एटा & कासगंज में नौकरी कर रहे है राजस्व परिषद के फर्जी आदेश पर उस वख्त के मौजूदा कलेक्टर ने नौकरी पर रखा था लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال