धारा-376,506 आई0पी0सी मे सुलह न करने पर पीड़ित को मिली धमकी, शिकायत पुलिस अधीक्षक से

धारा-376,506 आई0पी0सी मे सुलह न करने पर पीड़ित को मिली धमकी, शिकायत पुलिस अधीक्षक से
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत अनिल कुमार पुत्र स्व० राम कुमार निवासी ग्राम- इस्लाम गंज (कुछमुछ) ने धारा 376,506, आई पी सी के मुकदमे की पैरवी करने वाले सहयोगियो ने मु० में सुलह का दबाव बना रहे है सुलह न करने पर राम अवध सुत सुखनन्दन, राजेश कुमार सुत अमीर चन्द, जय भीम सुत शिवपाल,वा गुड्डू सुत ओम प्रकाश, सुनीता पति ओम प्रकाश, इनकी बहन विनीता का लड़का थाने के पुलिस के सहयोग से मेरे चाचा भीम प्रकाश सुत सुखनन्दन को हैरान व परेशान कर रहे है।और मुझे एवं मेरे चाचा को जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। प्रार्थी अनिल कुमार ने बताया की उक्त विवाद को लेकर दिनांक 11 नवम्बर 2024 शाम 4 व 5 बजे राम अवध सुत सुखनन्दन राजेश कुमार सुत अमीर चन्द जय भीम सुत शिवपाल ने मार-पीट गाली गलौज किये थे और बोले अगर सुलह नही करोगे तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे। जहां पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال