सिनेट्री दुकानदार ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से किया हमला, 80 हजार का बिल है बकाया

सिनेट्री दुकानदार ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से किया हमला, 80 हजार का बिल है बकाया
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सूरापुर में एक सिनेट्री दुकानदार ने बिजली विभाग की टीम के जेई पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। आरोपी ने 80 हजार रुपये का बकाया वसूल करने पर अभद्रता की और बाद में चाकू लाकर हमला करने की कोशिश की।कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। बिजली विभाग की टीम शनिवार को उससे बकाया वसूलने पहुंची थी, इस पर पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता की और फिर चाकू लाकर हमले का असफल प्रयास किया। आज शनिवार को कादीपुर उपकेंद्र के जेई सुमित कुमार मंडल अपनी टीम के साथ सूरापुर क्षेत्र में बकायदारों से वसूली के लिए निकले थे। इस बीच बाजार में वसूली करते हुए टीम जब सिनेट्री दुकानदार सतीश (35) पुत्र बांके लाल के पास पहुंची और बकाया जमा करने को कहा तो वह बिजली विभाग की टीम से उलझ गया। पहले तो उसने जेई से अभद्रता की, फिर जब बात बढ़ी तो दौड़कर दुकान के अंदर गया और एक चाकू लेकर आया। उसने चाकू निकालकर हमले का प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कहीं जाकर जेई की जान बची। इसी दौरान जेई ने पुलिस को फोन किया। जिस पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई है। वही जेई सुमित कुमार मंडल ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर कोतवाली में दी है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जेई सुमित कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी सतीश का लगभग 80 हजार रूपए का बिजली का बिल बकाया था। उससे बिल जमा करने को कहा गया तो वह अभद्रता पर उतर आया। उन्होंने ये भी बताया कि जब से कनेक्शन लिया गया है तब से आज तक एक बार ही जमा हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال