यूपी की 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में 49.2% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया
लखनऊ उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों के हुए उपचुनाव में 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवा विधानसभा में उपचुनाव हेतु मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 50% से अधिक मध्य स्थलों पर बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई जिसका पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। मतदान पर सतर्क दृष्ट रखने के लिए आयोग द्वारा 09 पर्यवेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तैनात किए गए थे। उक्त के अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। चुनाव में सभी 3718 मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए आवश्यक इवीएम एवं बीवी पैट तथा अलग-अलग जिलों में पर्याप्त मात्रा में इवीएम एवं बीवी पैट मशीनों की व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान जहां कहीं से भी शिकायत मिली तत्काल उसे पर कार्रवाई की गई। मतदान के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कर निस्तारण कराया गया और इस दौरान दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई भी की गई।
Tags
चुनाव समाचार