मल्लिका-ए-गजल "बेगम अख्तर पुरस्कार" के लिए प्रदेश के जिलों से मांगा गया नामांकन
केएमबी संवाददाता
लखनऊ संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मल्लिका-ए-ग़ज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिनकी 40 वर्षों से उम्र कम न हो को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इस पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले महानुभाव को ₹500000 नगद की धनराशि के साथ अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। प्रदेश के सभी जिलों से उक्त पुरस्कार हेतु पात्र महानुभावो के नाम निर्धारित प्रारूप पर भरकर आगामी 25 दिसंबर तक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराने के लिए जिलों से अपेक्षा की गई है ताकि उन नामो पर पुरस्कार के लिए समय रहते विचार विमर्श किया जा सके।
Tags
विविध समाचार