बस ओवरटेक करने के चक्कर में में ट्रक से टकराई कार, दो किशोरियों की दर्दनाक मौत जबकि चार घायल

बस ओवरटेक करने के चक्कर में में ट्रक से टकराई कार, दो किशोरियों की दर्दनाक मौत जबकि चार घायल
केएमबी संवाददाता
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो किशोरियों की मौत हो गई। साथ ही चार लोग घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर आई पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर आवागमन भी प्रभावित रहा।
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के किटियावां निवासी हरिहर सिंह अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए शनिवार को परिवार के साथ लखनऊ के मोहनलालगंज गए थे। बरात विदा होने के बाद रविवार को वापस अमेठी जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर मालिन का पुरवा गांव के पास आगे बस जा रही थी जबकि जायस से रायबरेली की तरफ ट्रक आ रहा था। बस ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। कार पर सवार लोगों को बाहर निकाला। सभी गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ. दीपेंद्र सिंह ने अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के किटियावां की रहने वाली काव्या सिंह (15) पुत्री भारत सिंह और प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखारा गांव की रहने वाली साक्षी सिंह (15) पुत्र अनुज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में किटियावां की रहने वाली धान्या सिंह (15) पुत्री स्व. दुर्गाबक्श सिंह, हरिहर सिंह (52), किरन सिंह (15) पुत्री दिलीप कुमार और प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखारा गांव निवासी अनुज सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। बस को ओवरटेक करने के चलते हादसा हुआ। कार घायल हरिहर सिंह चला रहे थे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال