करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का शव नग्न अवस्था में मिला है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे और आज बुधवार युवती का शव थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान एक नेता ने उनसे कहा कि सपा को वोट देना है लेकिन उनकी बेटी ने तुरंत बोल दिया कि वोट तो हमारा भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी भी दी थी। बता दें कि करहल विधानसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दरअसल, यह सीट अखिलेश यादव द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीट छोड़ने पर खाली हुई थी। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से अनुजेश प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال