पांच दिवसीय समेकित शिक्षा प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सुल्तानपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा प्रशिक्षण पांच दिवसीय नोडल टीचर प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर पूजा पाठक के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया था। विकास खण्ड में प्रथम चरण में विकास खण्ड के 51 विद्यालय के प्रधानाध्यापको को प्रशिक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, जय प्रकाश वर्मा द्वारा विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चो की पहचान, शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग, श्रवण दिव्यांगता के लक्षण हियरिंग स्क्रीनिंग, दृष्टि दिव्यांगता के प्रकार कारण, एवं विजन स्क्रीनिंग बौद्धिक, आटिस्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जिससे दिव्यांग बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त करके उन्हें सामान्य बच्चों के समान अधिगम स्तर पर लाया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष शिक्षकों द्वारा सभी प्रकार की बाधाओं से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है आप लोग विद्यालय में इसका पालन करें इस मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक किरन सिंह, वंदना वर्मा, मीनाक्षी सिंह सहित सभी 51 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किए।
Tags
शिक्षा समाचार