रेप आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने मंजूर की सशर्त अग्रिम जमानत

रेप आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने मंजूर की सशर्त अग्रिम जमानत

केएमबी संवाददाता

सुलतानपुर। रेप आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को हाईकोर्ट से मिली हाई राहत। हाईकोर्ट ने सशर्त स्वीकार की नीशू तोमर की अग्रिम बेल,अब इस केस में नीशू को नहीं जाना होगा जेल,अभियोजन की मंशा हुई फेल। सीजेएम कोर्ट व जिला जज कोर्ट से सफलता पाए अभियोजन पक्ष को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच ने नीशू तोमर को राहत देते हुए 15 दिन के भीतर या नियत तिथि जो भी पहले पड़े,पर पेश होकर 50 हजार की दो जमानत व व्यक्तिगत बन्धपत्र दाखिल करने का दिया है निर्देश। महिला सिपाही रेप आरोप प्रकरण में तत्कालीन सीजेएम बटेश्वर कुमार ने रेप सहित अन्य आरोपो में क्लीन चिट पाये नीशू तोमर के खिलाफ दाखिल पुलिस रिपोर्ट पर प्रसंज्ञान के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में बतौर मुल्जिम किया था तलब। तत्कालीन सीओ शिवम मिश्रा की दाखिल जांच रिपोर्ट को कोर्ट ने माना था गलत। सीजेएम ने पीड़िता के 164 बयान व कुछ अन्य साक्ष्यो को माना था तलबी का आधार।

सीजेएम कोर्ट के तलबी आदेश को इंस्पेक्टर नीशू तोमर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दी थी चुनौती। जिला जज जयप्रकाश पाण्डेय की अदालत से भी पीड़िता महिला कांस्टेबल को मिली थी सफलता। सीजेएम कोर्ट के तलबी आदेश को जिला जज ने माना था जायज और तलबी आदेश में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करना उचित न मानते हुए नीशू की तरफ से प्रस्तुत निगरानी अर्जी कर दी थी खारिज।

जिला जज कोर्ट से राहत न पाये रेप आरोपी नीशू तोमर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-482 के अंतर्गत हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका। फिलहाल हाईकोर्ट ने भी नीशू की यह याचिका कर दी थी खारिज। धारा-482 की याचिका खारिज होने के बाद नीशू तोमर ने बीते अक्टूबर माह में अग्रिम बेल के लिए दाखिल की थी याचिका,जिसे हाईकोर्ट ने सशर्त कर लिया है स्वीकार। अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान नीशू के अधिवक्ता ने पीड़िता महिला कांस्टेबल के जरिये जानलेवा हमले की फर्जी एफआईआर दर्ज कराने व उस मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लग जाने समेत अन्य तर्को को बनाया जमानत का आधार।

मामले में 22 सितंबर 2022 को सरेंडर करने आये होने के दौरान पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद से करीब 17 महीने तक लापता चलता रहा इंस्पेक्टर नीशू तोमर। फिलहाल विवेचना समाप्ति के करीब पहुँचते ही नीशू तोमर के सामने आ जाने की मिली थी जानकारी,अब नीशू तोमर विभाग की निभा रहा जिम्मेदारी। दोनों पक्ष अपने-अपने पक्ष को मजबूत व सही साबित करने के लिए हर स्तर पर आजमाते रहे दांव।

आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर से जुड़े प्रकरण को लेकर जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक एवं पीड़िता सिपाही के गैर जनपद ट्रांसफर को रुकवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा था मामला। फिलहाल बाद में पीड़िता कांस्टेबल की ट्रांसफर हो जाने की मिल रही जानकारी। मामले में शुरू से लेकर अब तक आ चुके है कई मोड़,आगे भी नया मोड़ सामने आने के जताए जा रहे आसार। मामले में कई अन्य बातें भी आ चुकी है सामने,पर पुलिस की जांच में अपने विभाग के लोगों को येन-केन-प्रकारेण संरक्षण देने की चर्चाएं रही तेज।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال