जौनपुर: मुठभेड़ में घायल गो तस्कर की इलाज के दौरान मौत, पीएम के बाद रविवार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
पुलिस मुठभेड़ में घायल गो तस्कर निसार अहमद की शनिवार की रात इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गई। वह खेतासराय थाना क्षेत्र के मारुफपुर गांव का रहने वाला था। निसार के खिलाफ खुटहन, खेतासराय और जलालपुर थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को निसार का शव उसके परिजनों को सौंपा गया और पुलिस की मौजूदगी में मारुफपुर के पैतृक कब्रिस्तान में ही उसका सुपुर्देखाक किया गया। पुलिस के मुताबिक, निसार गो तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। गत शुक्रवार को खुटहन और खेतासराय थाने की पुलिस ने नसीर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नसीर के पैर में गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई तो डॉक्टरों ने नसीर को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू में इलाज के दौरान ही शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर जौनपुर पुलिस के आला अफसर बीएचयू पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच निसार का शव जौनपुर ले गए। रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया, फिर परिजनों को सौंपा गया। एएसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि बीएचयू में इलाज के दौरान निसार की मौत हो गई। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि निसार की मौत के बाद परिजनों के हंगामे की सूचना मिल रही थी। एहतियातन घर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। निसार के ऊपर आर्म्स एक्ट, पशु तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
Tags
अपराध समाचार