जेसीबी ने बाइक में मारी टक्कर: मां-बेटे की दर्दनाक मौत, जेसीबी चालक मौके से फरार

जेसीबी ने बाइक में मारी टक्कर: मां-बेटे की दर्दनाक मौत, जेसीबी चालक मौके से फरार

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। शनिवार की दोपहर टांडा-बांदा राष्ट्रीय मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब जेसीबी ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर से दुर्घटना में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जेसीबी समेत चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी। हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के पास हुआ। मृतकों की शिनाख्त अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के बलईपुर निवाासी दीपक की पत्नी ऊषा देवी (40) व उनके पुत्र सौरभ (17) के रूप में हुई। बताया गया कि बाइक सौरभ चला रहा था। उसने हेलमेट पहना था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना घर वालों को जानकारी दी गई है। दुर्घटना की खबर पाते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال